सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्या संविधान सम्मान और जन हुंकार यात्रा लेकर पहुचे। स्वामी प्रसाद मौर्य भदोही जनपद से होकर मिर्जापुर जनपद की ओर सबसे पहले चिल्ह उसके बाद भरूहना स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोले,” बीजेपी महात्मा गांधी की हत्या पर चर्चा नही करती, अगर औरंगजेब क्रूर था तो गोडसे महाक्रूर था, अखिलेश यादव खुद भ्रमित है, उनके पीडीए का फार्मूला समय समय पर बदलता है, सपा और बीजेपी सरकार में कोई अंतर नही है, सपा सरकार में भी गुंडाराज था बीजेपी सरकार में भी गुंडाराज है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने औरंगजेब पर दिया बयान
दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी के नेताओं के साथ संविधान सम्मान और जन हुंकार यात्रा लेकर रथ यात्रा कर रहे है. कल भदोही में कार्यक्रम के बाद रात्रि विश्राम भदोही में किया। उसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की यात्रा मिर्जापुर जनपद के लिए निकल पड़ी सबसे पहले चिल्ह में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। फिर भरवाना स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोले,”बीजेपी महात्मा गांधी की हत्या पर चर्चा नही करती,अगर औरंगजेब क्रूर था तो गोडसे महाक्रूर था, अखिलेश यादव खुद भ्रमित है, उनके पीडीए का फार्मूला समय समय पर बदलता है। सपा और बीजेपी सरकार में कोई अंतर नही है, सपा सरकार में भी गुंडाराज था बीजेपी सरकार में भी गुंडाराज है।
सपा के पीडीए में ए का मतलब कभी अगड़ा और कभी आधी आबादी हो जाता है. बीजेपी सरकार सभी सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेच रही है. सभी आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मियो को सरकारी कर्मचारी घोषित कर उनको पूरा वेतन दे, किसान के फसल का सही मूल्य नही मिल रहा. किसानों की फसलों को छुट्टा जानवर खा रहे है, फर्जी मुकदमा लिखवाने का फैशन चल गया है.बीजेपी नेता फर्जी मुकदमा लिखवा कर जबरन सुलह कराते है, आमजनता का थानों में मुकदमा नही लिखा जाता, सरकार मूलभूत समस्याओ पर चर्चा न कर हिन्दू मुस्लिम कार्ड खेल रही है।
