अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के रामहट गांव में रहने वाले मोहनलाल सैनी बीमा कंपनी में एजेंट हैं। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह उनकी बेटी मोनिका के मोबाइल पर चार संदेश आए। सभी संदेश 40 हजार रुपये क्रेडिट वाले थे। एक के बाद एक संदेश देख कर मोनिका ने अपने पिता मोहनलाल सैनी को बताया।
इसके थोड़ी देर बाद उनके फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई। काल करने वाले ने कहा कि वह मोनिका गुप्ता के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहा था। गलती से मोनिका के खाते में हो गए हैं। मेरठ के अस्पताल में उनका मरीज भर्ती है, लिहाजा पैसे वापस कर दें। झांसे में आकर मोहनलाल ने बगैर खाता देखे साइबर ठग के बताए मोबाइल नंबर पर दो बार में बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये भेजने के बाद उन्होंने उसी नंबर पर फोन किया जिससे कॉल आई थी। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। तभी मोहनलाल को शक हुआ तो उन्होंने अपना खाता चेक किया। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।