ग्रेटर नोएडा। फास्ट फूड आजकल लोगों की पहली पसंद हो गया है। ऐसे में अगर आप भी बाहर का खाना खाते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, नोएडा में कई नामी फूड चेन के नमूने फेल हुए हैं। जिसमें मैदा और ओरिगैनो भी शामिल है। जिससे मोमोज बनता है। अगर आप भी बड़ी चाव से इन्हें खाते है तो आपके लिए सावधान करने वाली खबर है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में लोग जहर खा रहे हैं। इसका खुलासा खाद्य एवं पेय पदार्थों के नमूनों की रिपोर्ट से सामने आयी है। हर बार की तरह इस बार भी मार्च से लेकर जून तक नमूनों की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में मैदा, सूजी, घी, पनीर, बेसन, आरिगैनो, कुट्टु आटा और हल्दी सहित 11 नमूने फेल साबित हुए हैं।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से समय-समय पर खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाता है, जहां खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच होती है। इस बार जांच में मैदा, सूजी, घी, पनीर, बेसन, आरिगैनो, कुट्टु आटा और हल्दी सहित 11 नमूने फेल साबित हुए हैं। इनमें नामी फूड चेन भी शामिल हैं। खाने-पीने के सामान से खिलवाड़ करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जिन दुकानदारों के सैंपल फेल हुए हैं, उनके पास नमूनों की दोबारा जांच कराने का मौका है। वह केंद्र सरकार की लैब में जांच करा सकते हैं। वहां नमूने फेल होने पर मुकदमा दर्ज होगा और जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।
इन दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
दुकानदार नमूने
अन्नपूर्णा हॉस्टल, नॉलेज पार्क-तीन मैदा
जीएन हॉस्टल, नॉलेज पार्क-एक सूजी
मोर रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेनो वेस्ट सूजी (मोर सेलेक्ट ब्रांड)
सुनील कुमार, बिसहाड़ा वेजिटेबल ग्रेवी
शाहरुख मलिक, गुरुद्वारा रोड घी
शाहनवाज, डाबरा गांव बेसन
जुबिलेंट फूड वर्क प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 37 नोएडा आरिगैनो
ब्लैक काफी कैफे, सेक्टर चार ग्रेटर नोएडा वेस्ट पनीर
आरएसके फूड स्पाइस प्राइवेट लिमिटेड, धूम मानिकपुर हल्दी
चौहान जनरल स्टोर, बरौला सेक्टर 49 कुट्टु आटा
डी वेल्व्स स्पेस प्राइवेट लिमिटेड, नालेज पार्क-दो हल्दी