चरथावल। खाईखेड़ी शुगर मिल के चरथावल पश्चिम सेंटर पर घटतोली का आरोप लगाते हुए किसानों का हंगामा जल्द तोल बंद कर कर सेंटर का कांटा चेक कराए जाने की मांग। जहां दो दिन पर खाई खेड़ी शुगर मिल के गेट पर गतौली पकड़े जाने पर गेट के किसानों ने 6 घंटे मिल को ही बंद कर दिया था वहीं चरथावल के किसानों ने भी खाई खेड़ी शुगर मिल के चरथावल पश्चिम सेंटर पर बड़ी घटतोली का आरोप लगाते हुए रविवार को गन्ना विभाग के अधिकारियों से घटतोली पर लगाम लगाए जाने की मांग की है।
इस मामले में जानकारी करने पर तोल बाबू का कहना हे की अथॉरिटी के नाम पर तयशुदा रकम के साथ गेट पर भी घटतोली बाबुओं के गन्ने पर की जा रही हे।