कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ अस्पताल के अंदर हुई रेप और हत्या के मामले को लेकर पूरे देशवासियों के मन में गुस्सा है। ये मामला अभी ठीक से शांत नहीं हुआ था कि यूपी से एक और मामला सामने आ गया। यूपी के मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में शनिवार की रात एकृ डॉक्टर ने नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। रविवार को नर्स ने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई। पुलिस ने नर्स के पिता की तहरीर पर डॉक्टर सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
नर्स की पिता ने बताया कि उनकी 20 साल की बेटी ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड स्थित एक अस्पताल में पिछले 10 महीने से नर्स का जॉब कर रही थी। आरोप है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर ने नर्स को अपने कमरे बुलाया। जब लड़की ने वहां जाने से मना कर दिया। वार्ड बॉय जुनैद और मेहनाज उसे जबरदस्ती डॉ. शाहनवाज के अस्पताल के ऊपर बने कमरे में ले गए और कमरा बाहर से बंद कर दिया। रात में डॉक्टर ने नर्स के साथ दुष्कर्म किया। बाद में डॉक्टर ने लड़की को जान से मारने की धमकी दी और मुंह बंद रखने की धमकी दी। सुबह में जब हेड नर्स आई तो डॉक्टर ने उससे नर्स की शिकायत की और उसे घर भेज दिया।
नर्स व वार्ड बॉय को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने कहा कि अभी पीड़िता के बयान नहीं दर्ज हुए हैं। मोरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ठाकुर ने बताया कि घटना संवेदनशील है। पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।