बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का एक मामला सामने आया है। दरअसल नालंदा में युवक का अपहरण कर जबरदस्ती शादी करवा दी गई। वहीं जानकारी मिलने पर युवक के पिता ने मामले की पुलिस से शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार,रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव से पकड़ौआ विवाह हुआ है। पीड़ित युवक बिहारशरीफ कोर्ट में मुंशी के रूप में काम करता है। सोमवार की शाम ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान सोहसराय हॉल्ट के पास से बंधक बना लिया और जबरन जगतनंदनपुर गांव ले गया, जहां पहले युवक के साथ मारपीट की गई और दबाव डालकर उसकी जबरन शादी करा दी गई।
पीड़ित युवक के पिता सुरेंद्र यादव ने रहुई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लिया और इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है।
वहीं, लड़की के परिवार के लोग मारपीट की घटना से इनकार कर रहे है और शादी किए जाने की बात स्वीकार कर रहे हैं। लड़की पक्ष का कहना है कि युवक मिलने के लिए गांव आया था। लड़की के साथ पकड़े जाने के बाद उसकी शादी कराई गई है। इस मामले में अब पुलिस जांच में जुट गई है।