उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में निर्माणाधीन मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलने की संभावना है। आरोप है कि मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर निर्माण हुआ है। इसे लेकर प्रशासन ने मस्जिद कमेटी को नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब मांगा है। कुशीनगर नगरपालिका ने मदनी मस्जिद नोटिस जारी कर एक हिस्से के निर्माण को गलत बताता है। मस्जिद पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। इसमें मस्जिद के तीसरे और चौथे मंजिल के साथ भूमिगत कमरों के निर्माण पर आपत्ति जताई गई है। कमेटी को नोटिस चस्पा होने के 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने की मोहलत दी गई है।
हालांकि मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना है कि मस्जिद 25 साल पुरानी है। कुछ दिनों पहले हिन्दू संगठन की ओर से इस मस्जिद के नजूल भूमि, पुलिस स्टेशन और नगरपालिका की जमीन पर निर्माण करने की शिकायत की गई थी। इसके बाद एसडीएम स्तर पर पैमाइश शुरू की गई थी। हालांकि जमीन को लेकर तो रुख स्पष्ट नहीं हो सका है, आप को बता दें कि सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। उसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। फिलहाल देखना होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।