सहारनपुर से अमरोहा पहुंची ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर बुलाया जाएगा तो हम जरूर जाएंगे, क्योंकि श्रीराम सभी के हैं। अजय राय ने कहा कि निमंत्रण मिलने पर कांग्रेसी भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर जरूर जाएंगे। वह कट्टर सनातनी हैं। भगवान श्री राम तो सभी के हैं, भले ही कुछ लोग उन्हें राजनीति का हिस्सा बना लें। ये किसान विरोधी सरकार है जो गन्ना का भुगतान नहीं करती, जो सीएम के वादे के बावजूद 9 महीने में बिजली बिल माफ नहीं करती।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अजय राय ने आगे कहा कि ये गंगा-जमुनी तहजीब का देश है, जहां उसी गंगा किनारे से ओम नमः शिवाय भी होता है और अज़ान भी होती है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर आप किसी को हराने के बजाए, कांग्रेस को जिताइये और ताकत दीजिए, 2024 का चुनाव जीते तो योगी के बुलडोजर का मुंह घुमा देंगे। भाजपा के अच्छे दिन से अच्छे, वो 2014 से पहले वाले दिन थे, हमें वही लौटा दो। राय ने कहा कि यात्रा का मकसद लोगों में विश्वास पैदा करना, खौफ दूर करना है।
आपको बता दें कि यूपी जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आज अमरोहा पहुंचे थे लेकिन, उनको जब जानकारी मिली तो वह सीधे अमरोहा जनपद के गांव कुबी पहुंच गए और वहां 302 दिन से लगातार धरने पर बैठे किसानों के धरने में शामिल हुए। वहां पर अजय राय ने उनके साथ बैठकर उन्हें पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी कोई भी लड़ाई में शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई हम आखरी दम तक लड़ेंगे, जेल भी जाना पड़ा तो जरूर जाएंगे।