रामराज क्षेत्र के धर्मपुरा में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे डेरा डालने लगे हैं, जिससे धर्मपुरा तम्बू नगरी में तब्दील हो गया। वहीं एसपी देहात और सीओ जानसठ ने मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। महाभारतकालीन धर्मराज युधिष्ठिर की नगरी कही जाने वाले धर्मपुरा में लगे कार्तिक गंगा मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। गंगा किनारे बसे तम्बुओं की नगर में खान-पान तथा खेल खिलोनों की दुकान सज गई हैं। बच्चे तथा महिलाएं लुत्फ उठा रहे है तथा जमकर खरीदारी भी कर रहे है। मेले में शनिवार की शाम तक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। बच्चे गंगा में जमकर अठखेलिया कर रहे है तो किनारे रेत के घरौंदे बनाते हुए मनोरंजन कर रहे हैं। मेले मे रामराज थाना पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। श्रद्धालुओं को गहरे पानी मे जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी कराई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से रामराज थाने की इंस्पेक्टर सीता सिंह भी पुलिस बल के साथ मेले में डेरा डाले हुए हैं। वहीं दोपहर की एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद ने गंगा घाट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इंस्पेक्टर सीता सिंह, मेला अध्यक्ष प्रधान मदन सिंह, भूपेंद्र सिंह प्रधान, प्रधान रकम सिंह, बरन सिंह प्रधान, सुंदरलाल प्रधान, राजेंद्र सिंह, दरियाव सिंह, अमरदीप सिंह प्रधान आदि रहे।