राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आतंकियों ने बड़ी धमकी दी है। बेंगलूरू के 68 से अधिक स्कूलों को सीधा ईमेल भेजते हुए कहा कि “काफिरों…हम तुम्हारा मंदिर बम के बारूद से उड़ा देंगे”। 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इससे पहले मिली इस धमकी को लेकर देश के प्रमुख मंदिरों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
स्कूलों को भेजे गए ईमेल में आतंकियों ने लिखा है कि “काफिरों तुम अल्लाह के दुश्मन हो इसलिए मुज्जददीन तुम्हारे भगवान और उनके मंदिर को बम विस्फोट से उड़ा देंगे। यह मेल एक दो नहीं बल्कि 68 से अधिक स्कूलों को भेजा गया है। पहले यह मेल कुल सात स्कूलों को भेजा गया था अब यह संख्या 68 तक पहुंच गई है।
बेंगलुरु में बम विस्फोट की धमकी से हड़कंप मचा हुआ है। सुबह सुबह ही 68 स्कूलों को किसी ने बम से उड़ाने की धमकी दी। इसमें से एक स्कूल कर्नाटक उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के ठीक सामने है। कर्नाटक पुलिस को इस बात की जैसे ही जानकारी मिली पूरा पुलिस प्रशासन हिल गया। पिछले साल भी इसी तरह से धमकी दी गई थी लेकिन वह फर्जी निकली थी।