गाजीपुर में रविवार को बोलेरो की टक्कर से दो कवड़ियों के मौत हो गई। वहीं कुछ कावड़ियों के घायल होने की सूचना है। हादसा तब हुआ जब कांवरिया कैथी मारकंडे धाम गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे।

मेहनाजपुर बिहारीगंज सड़क मार्ग पर भभौरा में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने कांवरियों को कुचलते हुए भाग निकला। इसमें दो कांवरियों की मौके पर मौत हो गई 2 कांवरियां गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार की शाम कांवड़ियों का दल कांवर लेकर पैदल ही कैथी स्थित मार्कण्डेय धाम गंगा जल लेने जा रहे थे। रात करीब नौ बजे भभौरा मोड़ पर बोल बम का नारा लगाते हुए जा रहे कांवरियों को आजमगढ़ की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी पीछे से कांवड़िया दल को कुचलते हुए आगे बढ़ गई।
इस हादसे में अमेदा गांव के रहने वाले मटरू उर्फ आदित्य जिनकी उम्र 15 साल बतायी जा रही है। विशाल जिसकी 13 साल बतायी जा रही है कि कुचल जाने से मौत हो गई। तीन कांवड़ियों को गम्भीर चोट लगी है। एसओ खानपुर प्रवीण यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर लिखी जा रही है। वतहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस की ओर से बोलेरो को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही सीएससी सैदपुर में घायलों का इलाज चल रहा है। इसमें से एक घायल को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर होते देख सीएचसी से उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights