इंडिया गठबंधन में चल रहे खटपट के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में किसका समर्थन करने जा रही है। आनंद दुबे ने कहा कि इंडिया गठबंधन में ज्यादातर पार्टियां आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रही हैं क्योंकि इंडिया गठबंधन के सामने अगर कोई दुश्मन बनकर आया है तो वो है बीजेपी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी को हरा सकती है, इसलिए इंडिया गठबंधन उसका मनोबल बढ़ा रहा है।
दुबे ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस के पास दिल्ली में कुछ भी नहीं है। जब कांग्रेस पार्टी राज्यों में गंभीरता से काम नहीं कर रही है तो स्वाभाविक है कि समाजवादी पार्टी, टीएमसी, शिवसेना और राजद सभी अरविंद केजरीवाल की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बात से दुखी नहीं होना चाहिए, जब राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव होंगे तो उनकी भूमिका जरूर होगी, लेकिन जब राज्यों की बात आती है तो राज्य की पार्टियों को प्राथमिकता देने की जरूरत है।
यूबीटी नेता ने यह भी कहा कि जब महाराष्ट्र में चुनाव थे तो अगर मुख्यमंत्री के लिए उद्धव ठाकरे के नाम की घोषणा हो जाती तो बीजेपी का सफाया हो जाता, लेकिन तब कांग्रेस अहंकार में थी। इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि हमने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा और नतीजे भी अच्छे रहे। उसके बाद यह हम सभी की, विशेषकर कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि हम इंडिया गठबंधन को जीवित रखें, साथ बैठें और आगे का रास्ता दिखाएं। लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद अब तक ऐसी एक भी बैठक नहीं हुई है। यह इंडिया गठबंधन के लिए सही नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं का कहना है कि इंडिया गठबंधन का अब कोई अस्तित्व नहीं है।