बागपत में अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा और गाजियाबाद पुलिस द्वारा उनके महासचिव अकबर चौधरी पर हुई कार्रवाई को गलत बताते हुए मामले की जांच निष्पक्ष कराए जाने की मांग की। उनका कहना है कि पुलिस ने कोई भी जांच किए बगैर ही उनके महासचिव पर कार्रवाई कर दी, जो कि गलत है। जिसको लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के महासचिव अकबर चौधरी पर सिकंदरपुर के थाना टीला मोर गाजियाबाद पर अज्ञात महिलाओं के द्वारा छेड़छाड़ के संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर अब कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने अकबर चौधरी पर हुई कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने कहा कि यह एक सोची समझी साजिश है। जिसके तहत पुलिस काम कर रही है। ना तो छेड़छाड़ करने वाली महिलाओं से पूछताछ हुई है और ना ही उनके पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के महासचिव अकबर चौधरी से कोई पूछताछ की गई और बिना वजह उन पर धारा लगाकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। अकबर चौधरी को की छवि को पुलिस धूमल करना चाहती है। उन पर अगर पुलिस कोई भी फर्जी तरीके से कार्रवाई करती है तो कांग्रेस पार्टी रोड पर उतरकर आंदोलन करेगी।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है जिसने भी यह षडयंत्र रचा गया है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल सभी मामलों की जांच पड़ताल चल रही है। कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।