बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं, और इसकी एक वजह है सोशल मीडिया। लोग उनकी अदाकारी के साथ ही उनके लुक्स और ड्रेसिंग सेंस को भी पसंद करते हैं। ‘धड़क’ फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं जाह्नवी ने इन पांच वर्षों में अच्छी संख्या में फैन फॉलोइंग बना ली है।

अदाकारी करने के अलावा जाह्नवी कपूर को सजना संवरना बहुत पसंद है। अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर वह अक्सर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं। इसके साथ ही वह कुछ विज्ञापन के वीडियो भी शेयर करती हैं, जिनमें उन्होंने एक्ट किया हो। हाल ही में जाह्नवी ने एक और फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है।

अलग-अलग स्टाइल में पोज देकर जाह्नवी ने थाई हाई यलो स्लिट गाउन में कहर ढा देने वाली फोटो शेयर की है। इस दिलकश फोटो को फैंस एक टक निहारने को मजबूर हैं। पर्पल क्रॉप टॉप के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जाह्नवी ने सटल मेकअप किया है, और बालों को खुला छोड़ा है।

फोटोशूट में जाह्नवी कैमरे के सामने गजब का पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ससीरज के नाम पर उन्होंने ईयररिंग्स और हाई हील्स पहने हैं।

बात करें एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की, तो बोनी कपूर की बड़ी बेटी की झोली में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां 2’ है। दोनों फिल्मों के इसी साल रिलीज होने की संभावना है। इन दो फिल्मों के अलावा जाह्नवी के ‘बवाल’ और ‘एनटीआर 30’ (NTR 30) में भी होने की चर्चा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights