नोएडा पुलिस ने कछुओं की तस्करी करने के आरोप में मां-बेटी को गिरफ्तार कर, उनके पास के 14 कछुए बरामद किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर फेज-एक पुलिस थाने की टीम ने सेक्टर-10 से कमलेश और उसकी बेटी ज्योति को गिरफ्तार किया है जिनके पास के 14 कछुए बरामद किए गए।
उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मथुरा जिले में यमुना नदी से कछुए पकड़कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बेचने के लिए लाती थीं और पहले भी एनसीआर में कई जगह कछुआ बेच चुकी हैं।’’
बताया जाता है कि दीपावली के अवसर पर कछुआ को शुभ मानते हुए लोग उनकी पूजा करते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लोग इसी का फायदा उठाकर कछुओं की तस्करी कर उन्हें बेचने के लिए लाए थे।