भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक युवक ने ऑनलाइन गेम में हुए कर्जे को चुकाने के लिए अपने पड़ोसी के छह साल के मासूम बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। रौन पुलिस सूत्रों ने बताया कि रौन क्षेत्र के मछंड कस्बे निवासी सुशील त्रिपाठी के छह साल के मासूम बेटे एकांश का पड़ोस के लड़के उदित चैरसिया ने फिरौती के लिए बहला फुसला कर अपहरण कर लिया, लेकिन जब बच्चा चिल्लाने लगा तो उदित ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने कल पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
मासूम एकांश 19 अप्रैल की दोपहर अपने घर से पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। उसके बाद वह गायब हो गया। करीब ढाई घंटे बाद पड़ोस में रहने वाले संतोष चौरसिया के घर उसका शव मिला। पुलिस ने आरोपी उदित और उसकी मां व बहन को पकड़ लिया। उदित का पिता संतोष फरार है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अवनीश बंसल ने आज यहां बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार लिया है। ऑनलाइन गेम खेलने में उसके ऊपर कर्जा हो गया था। वह साइको प्रवृत्ति का है। उसने फिरौती की रकम वसूलने के लिए मासूम बच्चे का अपहरण किया था। उसके चीखने पर उसने हत्या कर दी।