उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार शाम एक दुकान में ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र प्रताप ने बताया कि विस्फोट एक छोटे कंटेनर पर अतिरिक्त दबाव के कारण हुआ। उन्होंने बताया, इस घटना में एक पैदल यात्री और दुकान के दो कर्मचारी झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई।