मुजफ्फरनगर। प्रेजेंटेशन स्किल्स फॉर रिसर्च फाइंडिंग्स पर एस.डी. कॉलेज ऑफ कॉमर्स के मानविकी संकाय द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।
एस.डी. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में “प्रेजेंटेशन स्किल्स फॉर रिसर्च फाइंडिंग्स (अनुसंधान निष्कर्षों के लिए प्रस्तुति कौशल ) ” पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा. पारूल कुमार को आमंत्रित किया गया। वर्कशॉप का शुभारम्भ प्राचार्य डा. सचिन गोयल, मुख्य वक्ता डा. पारूल कुमार (प्रवक्ता, एस.डी.सी.एम.एस.), विभागध्यक्षा एकता मित्तल, डा. रवि अग्रवाल विभागाध्यक्ष ( वाणिज्य संकाय) आदि ने किया। वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थीयों को दैनिक जीवन में, व्यापार में, इंटरव्यू में व अनुसंधान कार्यो के लिए प्रस्तुत कौशल के बारे में जानकारी देना था ।
मुख्य वक्ता डा0 पारूल कुमार ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रेजेंटेशन खुद को व्यक्त करने की कला है इसके जरिए आप जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं। थोडी सी कोशिश और कुछ बातो को ध्यान में रखते हुए आप इस कला को सीख सकते हैं। करियर की सफलता में इसकी अहम भूमिका है। प्रस्तुतिकरण के लिए आत्मविश्वास के साथ-साथ व्यक्ति विषय व तथ्यों की पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है इससे आप विषय पर केन्द्रीत रहेगें और अन्त तक श्रोताओं व दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहेगें इसके लिए अभ्यास भी बहुत जरूरी है। डा. सचिन गोयल ने कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप से विद्यार्थीयों का विभिन्न विषयों के बारे में ज्ञानवर्धन होता है जिसका उपयोग वे अपने भावी जीवन में भली प्रकार कर सकते हैं। वर्कशॉप के द्वारा विद्यार्थीयों को विभिन्न परिस्थितियों व वातावरण में दूसरे व्यक्तियों के सामने अपने आपको किसी प्रकार प्रस्तुत कर सकते है उसके बारे में जानकारी दी गयी । प्रस्तुतिकरण कौशल के लिए सम्प्रेषण प्रवाह, आत्म विश्वास, अभ्यास, सही बॉडी लेंग्वेज की आवश्यकता होती हैं। विभागाध्यक्षा एकता मित्तल ने मुख्य वक्ता, शिक्षकों व सभी उपस्थित छात्र – छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं वर्कशॉप को सफल बनाने में डा. नीतू पंवार, डा. श्वेता सिंगल, डा. योगिता पुंडीर, विरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, सोहन लाल, सपना चौहान, गरिमा कंसल, गगनप्रीत कौर, प्रियंका जैन आदि शिक्षको का योगदान रहा ।