लखनऊ। सोमवार को दिन में निकली अच्छी धूप के बाद मंगलवार को एक बार फिर से मौसम ने करवट ली हैं। लखनऊ और उसके आसपास मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा। हल्की धुंध और बादल के साथ दिन की शुरुआत हुई।
मौसम विभाग के अनुसार बूंदाबांदी के साथ मंगलवार को मौसम फिर करवट ले सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात के आसार हैं। बुधवार से फिर तापमान में गिरावट शुरू हो सकती है। बहरहाल सोमवार को अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम का यह बदलाव इस सप्ताह बना रह सकता है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मंगलवार की सुबह कोहरा भी देखने को मिला। कोहरे के असर से लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर से गुजरने वाले ट्रेनों विलंब से चल रही हैं। इधर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर भी विमान लेट से आ रहे हैं और विलंब से ही उड़ान भर पा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights