उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 9 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा आगामी 23 अगस्त से शुरू हो रही है। जो 5 दिनों तक चलेगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। डीएम गौरांग राठी ने विकास भवन सभागार में बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस परीक्षा को लेकर काफी गंभीर है। किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। बैठक में परीक्षा के लिए नामित किए गए सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों, जनपद स्तरीय अधिकारियों और परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक मौजूद थे।
डीएम ने कहा कि चिन्हित 9 परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन, सफलता, सुगमता, सरलता एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाये। 19 अगस्त तक सभी आवश्यक तैयारियां अनिवार्य रूप से पूर्ण करा ली जाए। केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं परीक्षा केंद्र स्तर पर होने वाली तैयारियों का पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित करा लें।
गौरांग राठी ने बताया कि जिले में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी। जो दो पालियों में पूर्वान्ह 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक और अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा में 30240 परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रत्येक स्तर पर नोडल एजेंसियों और अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा के लिए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 9 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। इसके साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है।
डीएम ने कहा कि परीक्षा में किसी भी स्तर पर चूक एवं लापरवाही न होने पाए। अन्यथा की स्थिति में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। परीक्षा को नकलविहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सरकार काफी गम्भीर है। इसलिए पुलिस भर्ती बोर्ड के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सम्पूर्ण परीक्षा त्रुटिरहित सम्पन्न करायी जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत सभी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील रहें, किसी भी स्तर पर शिथिलता अक्षम्य होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम (न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक शाहिद अन्य अधिकारी गन केंद्र व्यवस्थापक आदि मौजूद थे।