सचिवालय में सीएम ने शुक्रवार को जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने सभी डीएम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि 22 जनवरी को राज्य में शराब के ठेके बंद रहेंगे। उन्होंने 14 से 22 जनवरी तक राज्य भर में सांस्कृतिक उत्सव मनाने और प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले उत्सवों के संबंध में भी निर्देश दिए। कहा कि महिला-युवक मंगल दल,एसएचजी,विभिन्न सामाजिक संगठन-लोगों के सहयोग से कार्यक्रमों को सफल बनाएं।
रघुनाथ मंदिर में भव्य कार्यक्रम होगा। सीएम ने देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर, पिथौरागढ़ के रामेश्वर, पंचेश्वर मंदिर में राम भजन के साथ भव्य कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। साथ ही चम्पावत के छतार स्थित राम मंदिर और टनकपुर के शारदाघाट में भी कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में राम मंदिर थीम पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी। इधर, अल्मोड़ा के कटारमल में मुख्य कार्यक्रम होगा। चमोली में प्रयागों और पंचबद्री के साथ नैनीताल के कैंचीधाम और नैनादेवी मंदिर में कार्यक्रम होंगे। इन मंदिरों में प्रसाद के रूप में मोटे अनाज के पकवान परोसे जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights