उत्तराखंड में रविवार को बेहद दर्दनाक हदासा हो गया, जहां मसूरी-देहरादून रोड पर उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. ये बस मसूरी से देहरादून की ओर आ रही थी, तभी भारत-तिब्बत सेना कैंप के पास एक मोड़ पर बस ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और बस सीधे खाई में जाकर गिरी, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खबर के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ इस रोडवेज बस में 32 यात्री सवार थे. बस के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू किया. देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घायलों में से कुछ को मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ घायलों को देहरादून के दून अस्पताल और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की वजह लापरवाही से गाड़ी चलाना बताया है. बस का ड्राइवर काफी रैश ड्राइविंग कर रहा था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ, हालांकि अब तक इसकी सही वजह साफ नहीं हो सकी है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ कहा जा सका है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है. सीएम धामी ने कहा कि अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.