मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वेस्ट यूपी के कई जिलों में सोमवार से बरसात की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्य रूप से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजिाबाद और बुलंदशहर में तेज बरसात का अनुमान है। यानी साफ है कि वेस्ट यूपी के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र में भी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यूपी के कई जिलों के मौसम में पिछले एक सप्ताह से उठक-पठक चल रही है। यहां आसमान में कभी धूप खिल रही है तो तो कभी बादल देखने को मिल रहे हैं। बादलों की इस आंख मिचौली के बीच लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ये हालाता वेस्ट यूपी के कुछ ही जिलों में हैं जबकि अन्य जिलों में हालात बाढ़ जैसे बने हुए हैं। पहाड़ी इलाकों ( उत्तराखंड राज्य ) से सटे यूपी के जिलों में भी बरसात का अनुमान जताया जा रहा है। रविवार रात को इन जिलों में हल्की बरसात हुई भी है लेकिन अब सोमवार को एक बार फिर से बादलों की आंख मिचौली चल रही है। इसी को देखते हुए इन जिलों में भारी बरसात की उम्मीद जताई जा रही है।
मेरठ कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे सप्ताह मौसम में बदलाव होता रहेगा। एनसीआर क्षेत्र में वेस्ट यूपी के कई जिलों में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल सबसे अधिक बरसात की आवश्यकता यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरगर, बिजनौर, बुलंदशहर, मेरठ और गाजियाबाद क्षेत्र में है। इन सभी जिलों में मौसम विभाग ने भी बारिश की उम्मीद जताई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights