पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से रिहाई और इस्लामाबाद हाईकोर्ट से तोशखाना मामले में और अल कादिर ट्रस्ट मामले में राहत मिलने से शायद ऐसा लगा हो कि उनकी मुश्किलें कम हो जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ। जब से इमरान की पाकिस्तान के पीएम पद से छुट्टी हुई है, तभी से इमरान ने पाकिस्तान की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बगावती सुर छेड़े हुए हैं। इस वजह से पाकिस्तानी सरकार और आर्मी भी उनके खिलाफ हैं। इमरान की मुश्किलें बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी सरकार और आर्मी जुटी हुई हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही इमरान की मुश्किलें और बढ़ने के आसार हैं।
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी आने वाले समय में इमरान की मुश्किलें बढ़ा सकती है। पिछले कुछ समय से इस बात की चढ़ा चल रही है कि पाकिस्तान की आर्मी इमरान के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इस बात की संभावना व्यक्त की है।
पिछले कुछ समय से इस बात की चर्चा चल रही थी कि पाकिस्तानी सरकार इमरान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में जुटी हुई थी। खुद इमरान कुछ समय पहले इस बात का अंदेशा जाता चुके हैं कि पाकिस्तानी आर्मी के प्रमुख असीम मुनीर उन्हें पसंद नहीं करते और उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। हाल ही में आसिफ ने इस बात की संभावना जता दी कि आने वाले समय में इमरान पर पाकिस्तानी आर्मी की कोर्ट में मुकदमा चलाया जा सकता है।
इमरान के पास कुछ समय पहले तक पाकिस्तान छोड़कर किसी सुरक्षित जगह जाने का मौका था। इमरान ने ऐसा करने से मना कर दिया था। अब उनके पास वो ऑप्शन भी नहीं बचा। कुछ दिन पहले ही इमरान समेत उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 80 से ज़्यादा सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है। इमरान की बीवी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को भी नो फ्लाई लिस्ट में डाला गया है। ऐसे में अब इमरान पाकिस्तान छोड़कर नहीं जा सकते।