आज ठीक 48 वर्ष पहले 25-26 जून की दरम्यानी रात को देश में आपातकाल का ऐलान किया गया था। आपातकाल की घोषणा के बाद पूरा देश अवाक रह गया। पूरे देश जनता और नेता उस काले दिन की याद कर कांग्रेस को कोस रहे हैं। पर इस दिन भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौर चल रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहाकि आज ही के दिन आपातकाल लागू हुआ था। वह एक पुराना इतिहास है। लेकिन आज भी आपातकाल है।
भाजपा और पीएम मोदी को आइना दिखाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, अगर आज आप बोलेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। आज का आपातकाल ऐसा है कि आप तक सच्चाई नहीं पहुंचेगी। इस सरकार से कोई न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता। आज के आपातकाल के हालात पहले से ज्यादा खराब हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी मौजूदा वक्त में मिस्र में हैं। इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। आपातकाल के काले दिन हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय पल हैं, जो हमारे संविधान के मूल्यों के बिल्कुल विपरीत हैं।