बिहार में शिवहर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर पिपराही थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मीनापुर बलहा गांव में शनिवार की दोपहर आपसी विवाद में अमरेश कुमार ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर पत्नी पूजा कुमारी (30) की हत्या कर दी। इसके बाद अमरेश थाना पहुंचा और पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने पति अमरेश कुमार को हिरासत में ले लिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।