उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज यानी 10 अप्रैल को सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे। ठाकुरों के गढ़ में जाकर सीएम योगी मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के लिए वोट मांगेंगे। आपको बता दें कि मेरठ जिले में 10 दिन पहले यानी 31 मार्च को पीएम मोदी ने यूपी की पहली रैली को संबोधित किया था।
सीएम योगी की जनसभा मेरठ में सरधना के जवाहर इंटर कॉलेज के मैदान में हो रही है। दोपहर करीब 3:45 से शुरू हुआ यह कार्यक्रम एक घंटे तक चलेगा। आपको बता दें कि सरधना वह इलाका है जहां ठाकुरों को टिकट नहीं मिलने से ठाकुर समाज नाराज है।
सरधना विधानसभा मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट का हिस्सा है। इस सीट से भाजपा के संगीत सोम विधायक रहे हैं। साल 2022 में वह सपा के अतुल प्रधान से चुनाव हार गए। इस सीट पर अब भाजपा ने अपना प्रत्याशी सिटिंग एमपी डॉ. संजीव बालियान को बनाया है। वहीं, सपा से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक चुनाव लड़ रहे हैं।