मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

वृष: समय उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला होगा, इसलिए न तो किसी की जिम्मेदारी और न ही उधारी में फंसें।

मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, प्लाई, कंस्ट्रक्शन, मैटीरियल का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

कर्क : सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग भी आपके प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

सिंह: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

कन्या : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए, मन भी उदास, उपराम, उचाट सा रहेगा।

तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, सद्भाव का कुछ अभाव दिखेगा।

वृश्चिक: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ में आया मौका कभी भी गंवाएंगे नहीं।

धनु : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मकर: किसी अदालती काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा दे सकती है, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

कुम्भ : मित्र, सज्जन, साथी तथा बड़े लोग आपके प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे और आपकी मदद भी करेंगे।

मीन: व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी भागदौड़ भी सिरे चढ़ेगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights