मेष : व्हीकल की सेल परचेज तथा उन्हें डेकोरेट करने के काम धंधा के साथ जुड़े लोगों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
वृष: किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण आपको अपनी किसी सरकारी समस्या को सुलझाने में कामयाबी मिल सकती है।
मिथुन: यत्न करने पर आपको अपनी प्लानिंग प्रोग्रामिंग को कुछ आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
कर्क : सितारा पेट को बिगाड़ने वाला इसलिए खान-पान लिमिट में करना चाहिए, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखना होगा।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना जरूरी होगा, वैसे मान यश की प्राप्ति।
कन्या : विरोधी आपको परेशान, फिक्रमंद रख सकते हैं, जिस कारण आप किसी भी यत्न को, काम को हाथ में लेने की हिम्मत न रख सकेंगे।
तुला : आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी स्थिति भी अनुकूल चलेगी।
वृश्चिक: चूंकि सितारा मजबूत है, इसलिए किसी उलझे अदालती काम के लिए कोशिश करनी फ्रूटफूल रह सकती है।
धनु : किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए यदि आप उससे भेंट करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।
मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी सही नतीजा देगी।
कुम्भ : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा संतोषजनक, मन सफर के लिए भी राजी रहेगा, कोशिशें अच्छा नतीजा देंगी।
मीन: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, न तो कोई काम जल्दबाजी में निपटाएं और न ही किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करें।