मेष : बेकंट्रोल खर्चों के कारण फाइनेंशियल तंगी रह सकती है, लेन-देने तथा लिखत-पढ़त के काम भी संभल-संभाल कर करने सही रहेंगे।

वृष: व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग तथा प्रोग्रामिंग भी पॉजिटिव रिजल्ट देगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल भी हट सकती है।

मिथुन: किसी अफसर के रुख में किसी समय नर्मी तथा किसी समय सख्ती दिखेगी इसलिए जो भी यत्न करें, भरपूर जोर लगाकर करें।

कर्क : समय बाधाओं और कम्प्लीकेशन्स वाला इसलिए हर यत्न जोर-शोर के साथ करें क्योंकि अनमने मन से की गई कोशिश आगे न बढ़ सकेगी।

सिंह: सितारा पेट के लिए ढीला, खान-पान में लापरवाही, बेध्यानी न बरतें, दूसरों के पंगों से अपने आप को बचाकर रखें, नुकसान का भी डर।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, ध्यान रखें कि स्वभाव में गुस्से के कारण किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।

तुला: विरोधियों की उछल-कूद आपको परेशान, अपसैट रखने वाली है, मन किसी अज्ञात डर से घबराया सा रहेगा।

वृश्चिक:  बेशक कामकाजी भागदौड़ करने की ताकत तो एक्टिव रहेगी मगर बेकाबू मन किसी समय कोई मुश्किल पैदा कर सकता है।

धनु : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी इंपोर्टैंट काम के लिए यत्न न करना बेहतर रहेगा क्योंकि समय पंगों-झमेलों को पैदा करने वाला होगा।

मकर: सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, मगर घटिया साथियों से डिस्टैंस रखना ठीक रहेगा।

कुम्भ : आप कारोबारी कामों के लिए जोर तो लगाएंगे मगर शायद नतीजा पूरा न मिले, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।

 मीन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर तनातनी रहने का डर।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights