आजमगढ़ जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मेंहनगर थाना क्षेत्र में बरवा सागर महमूदपुर नियामतपुर में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि रौनापार में एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं देवगांव में एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से गावों में कोहराम मचा हुआ है।
यूपी में लगातार हो रही बारिश अब आफत बन रही है। मेंहनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरवा सागर महमूदपुर नियामतपुर की सीवान में करीब 4 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी। एक अन्य झुलस गया।
मंगलवार को मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा सागर के मुहम्मदपुर नियामतपुर गांव के पूर्वी सिवान में पाँच लोग भैस चरा रहे थे। करीब चार बजे तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट से पांचों एक ट्यूबेल पर छाया की वजह से चले गए। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में शशिकला उम्र 50 पत्नी झगड़ू यादव, शैलेश यादव उर्फ बब्बी उम्र 16 पुत्र शिवबचन यादव, अमन 15 वर्ष पुत्र राजमन यादव, अनुराग यादव उम्र 15 पुत्र पप्पू यादव की मौत हो गयी। वहीं, अमित यादव उम्र 16 वर्ष पुत्र राजू यादव को घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिजली गिरने की सूचना मिलते ही तहसीलदार राजू कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग अलग-अलग परिवार के थे और चरवाहे के रूप में भैंसों को लेकर सिवान की तरफ चराने ले गए थे।
इसके अलावा जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव निवासी सूर्यनाथ यादव 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शतलू यादव मंगलवार को अपराह्न 5.00 बजे के आसपास हैदराबाद सिवान में भैंस चरा रहे थे। इसी बीच गरज और तड़क के साथ बारिश चालू हो गई। जिसमें बिजली ने सूर्यनाथ यादव और उनके भैंस को अपना शिकार बना लिया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सूर्य नाथ यादव और उनके भैस की मौके पर ही मौत हो गई।
देवगांव कोतवाली अंतर्गत कोटा खुर्द गाँव मे मंगलवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 50 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गयी। मंगलवार की शाम को लगभग चार बजे के करीब सुनील कुमार पुत्र निर्मल अपने खेत मे काम कर रहे थे कि तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी। सुनील कुमार कुछ समझते कि गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी। जिसकी चपेट में सुनील कुमार आकर झुलस गए। गड़गड़ाहट सुनकर परिजन दौड़ कर मौके पर पहुँचे। सुनील को तड़पडाते देख कर आनन-फानन में लालगंज स्वास्थ्य ले गए, जहाँ पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृत खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4 लाख रुपए
घटना की सूचना देवगांव कोतवाली को दे दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख देने की घोषणा की है।
घटना की सूचना देवगांव कोतवाली को दे दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख देने की घोषणा की है।