कोरोना ने एक बार दस्तक दी है, सभी हो रहना हैअलर्ट। दिल्ली, गाजियाबाद में कोरोना के नये वेरिएंट जेएन वन के मरीज मिलने के बाद लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। गैर राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच कराने के लिए कहा गया है। वही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हेल्थ टीम तैनात की जाएगी। जो कि आने वाले यात्रियों की रेंडम जांच करेगी।
अगर किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षण मिले तो जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच भी की जाएगी। इसके अलावा ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की भी लक्षण मिलने पर केस हिस्ट्री के साथ जांच कराने के निर्देश है।
कोरोना का नए वेरिएंट जेएन वन के केरल के बाद गोवा, गाजियाबाद, दिल्ली तक मरीज मिलने लगे है। दिल्ली व गाजियाबाद में कोरोना के नये मरीज मिलने के बाद स्वस्थ विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। माना जाता है कि रेलवे से लेकर एयरपोर्ट तक व परिवहन से हजारों की संख्या में यात्री दिल्ली गाजियाबाद रूट पर आते जाते है। ऐसे में अलर्ट रहना आवश्यक हो गया है।
बताया जा है कि स्वस्थ विभाग जल्द ही रेलवे और एयरपोर्ट पर टीम तैनात करने संदिग्ध या रैंडम जांच कराना शुरू कर सकता है। इसके अलावा अस्पतालों से कहा गया है कि लगातार अगर किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षण मिलते है, तो जांच कराने के अलावा जीनोम सिक्वेंसिंग जांच कराना होगा।