मलयेशिया के जोहोर राज्य पर शासन करने वाले अरबपति सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर (65) ने बुधवार को देश के 17वें राजा के रूप में शपथ ली।

इस्कंदर ने अन्य शाही परिवारों, प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और कैबिनेट सदस्यों की मौजूदगी में हुए शपथ समारोह में संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।

देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल सुल्तान इब्राहिम के पास रियल एस्टेट से लेकर दूरसंचार और बिजली संयंत्रों तक व्यापक व्यापारिक साम्राज्य है।

वर्ष 1957 में मलयेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से दुनिया की एकमात्र ऐसी व्यवस्था के तहत नौ शाही परिवारों के मुखिया हर पांच साल में बारी-बारी से राजा बनते हैं।

मलयेशिया में 13 राज्य हैं और केवल नौ में शाही परिवार हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights