लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि परिसर, इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ खंडपीठ और सचिवालय की सुरक्षा का कवच और मजबूत किया गया है। इसकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए 7 बीडीडीएस (बम डिस्पोजल तथा डिटेक्शन स्क्वॉड) तथा दो नए एएस चेक (एंटी सबोटाज चेक) टीमों को यहां सुरक्षा में लगा दिया गया है। वहीं, पांच नवीन बीडीडीएस को सचिवालय, उच्च न्यायालय लखनऊ, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, कमिश्नरेट वाराणसी तथा 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा में तैनात किया गया है।
बता दें कि, रामजन्म भूमि परिसर अयोध्या के लिए दो बीडीडीएस को लगाया गया है। वहीं, राम जन्मभूमि परिसर में नियमित चेकिंग के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। चेकिंग के लिए दो नवीन एएस चेक टीमों को भी प्रशिक्षण के बाद अयोध्या में लगाया गया है। एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह के मुताबिक, इन टीमों को औपचारिक रूप से फ्लैग ऑफ किया गया है। इसकी मदद से महत्वपूर्ण स्थलों, महानुभावों तथा वृहद आयोजन स्थलों की सुरक्षा की जा सकेंगी। इन टीमों का काम सभी स्थल की जांच कर छिपाए गए विस्फोटक पदार्थों को पता लगाना और उन्हें नष्ट करना है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पांच नवीन बीडीडीएस को सचिवालय, उच्च न्यायालय लखनऊ, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, कमिश्नरेट वाराणसी तथा 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त रामजन्म भूमि परिसर, अयोध्या के लिए दो बीडीडीएस को भी विशेष ब्रीफिंग के बाद भेजा गया है। वहीं रामजन्म भूमि परिसर में नियमित चेकिंग के लिए दो नवीन एएसचेक टीमों को भी प्रशिक्षण के बाद अयोध्या भेजा गया है।