खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ सुप्रीमो भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह को मोगा में अरेस्ट किया। अमृतपाल सिंह गिरफ़्तारी से पहले मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारा में दिखा। जहां वह प्रवचन कर रहा था। अमृतपाल सिंह की योजना थी कि, वह अपने
समर्थकों के साथ सरेंडर करे। पर सिंह साहिब ज्ञानी जसबीर सिंह रोडे मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारा में अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी के घटनाक्रम के बारे में खुलासा करते हुए कहाकि, अमृतपाल सिंह ने खुद गिरफ्तारी दी है। वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है। पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को लेकर बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन पहुंची है। अमृतपाल पर NSA के तहत केस दर्ज है। अमृतपाल पिछले 36 दिन से फरार था। उसने अपने एक समर्थक की रिहाई के लिए 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला थाने पर हमला किया था। 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी, पर अमृतपाल पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो गया।
जरनैल सिंह भिंडरांवाला का जन्म पंजाब के जिस रोडे गांव में हुआ है। अमृतपाल सिंह को इसी रोडे गांव से पकड़ा गया। इतना ही नहीं, अमृतपाल सिंह ने वारिस पंजाब दे का मुखी बनने के लिए यहीं पर दस्तारबंदी समारोह किया था।

20 अप्रैल को अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया था। वह लंदन जा रही थीं। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किरणदीप से 3 घंटे तक पूछताछ चली। इसके बाद किरणदीप को छोड़ दिया गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights