बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर वंदना गुप्ता ने दुकानदारों को प्लास्टिक इस्तेमाल के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए उनसे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का परित्याग करने, प्लास्टिक की जगह कपडे अथवा जूट जैसे वैकल्पिक थैलों का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किया। कहा कि लोगों को अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए और कूड़ा- कचरा इधर-उधर ना फेंक कर डस्टबिन में ही डालना चाहिए। पर्यावरण को साफ-स्वच्छ रखने के लिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य भी है। सोशल वर्कर मेघा गुप्ता ने कहा कि यदि पर्यावरण साफ स्वच्छ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। क्योंकि मानव जीवन पर्यावरण की स्वच्छता पर ही टिका हुआ है। हमारा पर्यावरण जितना सुंदर और स्वच्छ होगा, हम भी उतने ही स्वस्थ रहेंगे। विकास गुप्ता ने कहा कि लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक होना चाहिए। नेशनल अवार्डी विपुल जैन ने सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की और कहा कि उनका यह अभियान निश्चित रूप से शहर को स्वच्छ रखने में एक बहुत अच्छा संदेश देगा सभी को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।