भारत में दक्षिण के कई राज्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, वामपंथियों और कट्टरपंथी समूहों को निशाना बनाते आ रहे है। कई बार स्वयंसेवकों की हत्या की घटना भी सामने आती रहती है। हाल ही में एक नया फरमान जारी किया गया है। केरल में मंदिरों का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि उनके अधीन सभी मंदिरों को मंदिर परिसर में आरएसएस द्वारा आयोजित सामूहिक अभ्यास और अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। यदि अधिकारी इसका पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने 18 मई को एक सर्कुलर जारी कर उनके अधीन सभी मंदिरों को मंदिर परिसर में आरएसएस द्वारा आयोजित सामूहिक अभ्यास और अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं देने के लिए कहा। सर्कुलर में कहा गया है कि इसका सख्ती से पालन किया जाए और जो अधिकारी इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Kerala | Travancore Devaswom Board issued a circular on May 18 to all temples under them to not allow mass drills and other activities organised by the RSS on temple premises. The circular says that this should be strictly followed and action will be taken against those officers…
— ANI (@ANI) May 23, 2023
मंदिर परिसरों में RSS की शाखा न लगाने का निर्देश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी उसके पहले के आदेश का सख्ती से पालन किया जाए। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने 30 मार्च को एक आदेश जारी किया था कि मंदिर के अनुष्ठानों और त्योहारों को छोड़कर मंदिर परिसर का इस्तेमाल किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए।