समस्तीपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को बिहार के समस्तीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के सरायरंजन स्थित नरघोघी हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्रीराम के नारे से की। इसके बाद अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला।
सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण पर डाका डाला है। उन्होंने कहा कि PM मोदी ने 10 सालों में गरीबों का भला करने का काम किया है… लेकिन अगर यह INDI गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में लालू जैसा जंगलराज लगाने का काम होने वाला है।
बता दें अमित शाह का एक महीने के भीतर आज चौथा बिहार दौरा है। उन्होंने उजियापुर से भाजपा उम्मीदवार नित्यनंद राय के समर्थन में वोट करने की अपील की। दरअसल, नित्यनंद राय की टक्कर राजद के आलोक मेहता से है।