सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा नेता शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों ने ओमप्रकाश राजभर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के दलित सहभोज को ड्रामा बताया। वहीं, घोसी उपचुनाव में चाचा भतीजे की जोड़ी को लेकर भी बयान दिया।
अखिलेश यादव के सीट बांटने वाले बयान पर भी ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने सीट बांटकर मेरा भी पेट भर दिया था। दोनों नेता झूठ बोलने में माहिर हैं। सपा में शिवपाल यादव को हमेशा शक की निगाह से देखा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब देश का चुनाव होता है तो जनता देश के हित के लिए वोट देती है। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पर बड़े पैमाने पर लगाम लगी है।
राहुल गांधी के अयोध्या आने वाली खबर पर राजभर ने कहा कि राहुल गांधी कौन सा बड़ा तोप लेकर जा रहे हैं। दर्शन करने से वोट थोड़ी ना मिल जायेगा। वहीं, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर उन्होंने कहा कि जब तक स्वामी प्रसाद मौर्य सपा को रसातल में नहीं पहुंचा देंगे तब तक वह डटे रहेंगे। इसीलिए स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी में भेजा गया है।