विधानसभा घोसी के उपचुनाव में नया मामला सामने आया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार को डीएम के ऑफिशियल अकाउंट पर की गयी पोस्ट के मैसेज में सपा सरकार आने पर बर्खास्त करने की धमकी दी गयी है। एक ट्विटर यूजर ने अखिलेश यादव की फोटो पोस्ट कर मैसेज करते हुए यह धमकी दी है। फिलहाल चुनाव के लिए बने एमसीएमसी पटल ने इसका संज्ञान लेते हुए मुकमा दर्ज कराया है।
विधानसभा क्षेत्र घोसी में उपचुनाव के मद्देनजर 4 सितंबर को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मऊ अरुण कुमार ने कई बूथों का निरीक्षण किया था, जिसकी पोस्ट डीएम मऊ के ऑफिशियल पेज से की गयी थी। इस पेज पर 12 घंटे पहले एक ट्विटर हैण्डल @yadavjyoti888 से एक मैसेज इस पोस्ट पर किया गया और लिखा गया कि ‘मुऊ के डीएम शहाब को मेरी सीधी चेतावनी देती हूं अगर किसी तरह सपा के वोटरों पर लाठीचार्ज या उनके वोट देने की अधिकार नही मिला तो ये बात याद कर लेना डीएम शहाब सपा सरकार आनेपर तुम्हे तुम्हारी इसी नौकरी से हाथ धो बैठोगे 2026 में अखिलेश सरकार बनते ही तुम्हे असली औकात दिखा देंगे याद करना।’
इस मामले के संज्ञान में आते ही चुनाव के दृष्टिगत गठित एमसीएमसी के पटल प्रभारी राघवेंद्र पांडे द्वारा ज्योति यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर IPC की धारा 506, 507,171 F, 171 G के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई।