जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जयपुर से देश-दुनिया को योग के महत्व का संदेश दे सकते हैं। 21 जून को योग दिवस के मौके पर संभावित मुख्य कार्यक्रम को लेकर आज सुबह से ही अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि इस बारे में वास्तविक स्थिति केंद्रीय आयुष मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई की दोपहर 12 बजे होने वाली प्रेस वार्ता के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
जानकारी के अनुसार आयुष मंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्रभाई एक दिवसीय यात्रा पर आज जयपुर आ रहे हैं। वे यहां एक होटल में मीडिया से रु-ब-रु होकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की विस्तृत जानकारी देंगे। योग दिवस को लेकर आयुष मंत्री की पहली प्रेसवार्ता जयपुर होने के कारण पूरी संभावना जताई जा रही है कि इस बार का मुख्य आकर्यक्रम जयपुर में हो सकता है।
जानकार मानते हैं कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम यदि जयपुर में होता है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तीर से कई निशाना साधने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में चुनावी वर्ष चल रहा है। गहलोत सरकार जहां बड़े पैमाने पर महंगाई राहत कैंप लगाकर इसका सियासी फ़ायदा लेने में लगी हुई है, तो वहीं प्रधानमंत्री का ये महत्वपूर्ण कार्यक्रम इसपर कहीं ना कहीं असर ज़रूर दाल सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विभिन्न मसलों पर कई बार आमने-सामने हो चुके हैं। हाल ही में राजस्थान को मिली सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह के दौरान दोनों नेताओं के बीच गर्माहट देखने को मिली थी।
समारोह में दिए भाषण में प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती केंद्र सरकारों को निशाने पर लिया था और भ्रष्टाचार के जमकर आरोप लगाए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री पर पलटवार किया था।