पाकिस्तान के जिस प्रांत में बम धमाके में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं। उसी प्रांत में राजस्थान से जाकर निकाह करने वाली अंजू रफाइल उर्फ फातिमा अब अपने भारतीय पति अरविंद रफाइल को खुलेआम धमका रही है। अंजू रफाइल ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के जिले अपर दीर में निकाह रचाया है। वहीं यह बम धमाका खैबर पख्ततूनवा के ही पड़ोसी जिले बाजौर में हुआ है। यह अपर दीर से सटा हुआ जिला है।
बम धमाके के पहले ही अंजू रफाइल उर्फ फातिमा का एक नया आडियो सामने आया है। इसमें वह कहते हुए सुनाई दे रही है कि दोनों बच्चे हैं वह किसी भी हद तक जा सकती है। इतना ही नहीं वह मीडिया में भी बयान देने पर तिलमिलाई हुई है। उसने अपने भारतीय पति अरविंद से आडियो में कहा है कि मीडिया के इशारों पर नाचने की जरूरत नहीं है।
राजस्थान के अलवर से जाकर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में इस्लाम कबूल कर निकाल करने वाली और वहां खुलेआम तोहफे कबूल करने वाली अंजू की किस हद की बात कर रही है। वह खुद ही बता सकती है। फिलहाल भारतीय खुफिया एजेंसियां अंजू पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उसकी तहकीकात जारी है। अब उसके 30 दिन का वीजा खत्म होने का इंतजार है। ऐसे में अब देखा जाएगा कि आगे क्या होगा।
ये है आडियो में…
अरविंद— अब फोन मत करना मेरे लिए तू मर चुकी है।
अंजू—बच्चे मेरे हैं, मेरे साथ रहेंगे।
अरविंद—बच्चे मेरे हैं व मेरे साथ रहेंगे।
अंजू—मैं बच्चों के लिए किसी भी हद तक जा सकती हूं।
अंजू उर्फ फातिमा को नवाब हाउसिंग एसोसिएट ने एमडी तुफैल खान ने 10 मरले का प्लाट दिया है। इसके साथ ही तुफैल ने अंजू और नसीरउल्लाह को उमरा पैकेज भी दिया है। अब सवाल यह है कि 30 दिन का वीजा लेकर पाकिस्तान गई अंजू कैसे उमरा करेगी।
पाकिस्तान सरकार की ओर से भी अंजू को एक आवासीय भूखंड दिए जाने का दावा किया जा रहा है। साथ ही नौकरी का ऑफर भी दिया गया है। पाकिस्तानी उद्यमी मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू और नसरुल्लाह से मिलकर कहा है कि पाकिस्तान में भी अमीर लोग हैं, उन्हें अंजू नसरूल्लाह की मदद करनी चाहिए।