प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शक्ति वाले पर बयान पर मंगलवार को एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA ‘जानबूझकर’ हिंदू धर्म के खिलाफ बात करता है। पीएम मोदी ने ये बातें तमिलनाडु के सलेम में कहीं। यहां उन्होंने ‘400 पार’ का नारा भी दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और डीएमके बार-बार हिंदुत्व का अपमान करते हैं, लेकिन किसी दूसरे धर्म पर कोई टिप्पणी नहीं करते।
पीएम मोदी ने कहा था, “INDI अलायंस वाले बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। DMK और कांग्रेस का INDI अलायंस और किसी धर्म का अपमान नहीं करता। किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि नारी शक्ति का अर्थ है ‘मातृ शक्ति और नारी शक्ति’। कांग्रेस और द्रमुक वाले इंडिया गठबंधन का कहना है कि वे इसे नष्ट कर देंगे।
उन्होंने कहा, “अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है। लेकिन INDI एलायंस के प्लान मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गए हैं। ये कह रहे हैं कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है। हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं, ये तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है।” पीएम ने कहा, “हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका होता है, जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं। ऐसे खतरनाक विचारों को हराने की शुरुआत 19 अप्रैल को सबसे पहले मेरा तमिलनाडु करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हिंदू धर्म में शक्ति का मतलब मातृ शक्ति, नारी शक्ति… है, लेकिन कांग्रेस और डीएमके का INDI अलायंस कह रहा है कि वे इस शक्ति को खत्म कर देंगे।”
बता दें कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मुंबई में न्याय यात्रा के समापन के दौरान शक्ति को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था, “हिंदू धर्म में एक शब्द होता है ‘शक्ति’। हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं, प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा EVM में है, यह सच है। राजा की आत्मा EVM और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई में है। महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ते हैं और मेरी मां से रोते हुए कहते हैं कि ‘सोनिया जी, मुझे शर्म आ रही है कि मेरे पास इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है,मैं जेल नहीं जाना चाहता, इस तरह के हजारों लोगों को डराया गया है।”