बीते 12 फरवरी को काशीपुर के मोहल्ला खालसा निवासी एक छात्रा अपनी बहन के साथ ट्यूशन जा रही थी। इसी दौरान फरदीन नाम के युवक ने धारदार हथियार से हमला कर छात्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े तो आरोपी फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी फरदीन छात्रा को प्रेमजाल में फंसाना चाहता था। अपने नापाक मंसूबों पर कामयाब नहीं होने पर उसने छात्रा को जान से मारने की कोशिश की।
छात्रा पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी फरदीन और उसके दोस्त रऊफ को उसी रात गिरफ्तार कर लिया था। इस मामल में हमले के लिए उकसाने वाला आकिब फरार चल रहा था। पुलिस ने आकिब को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को भारी संख्या में पुलिस बल बुल्डोजर के साथ फरदीन के घर पहुंचा। उसके बाद टीम ने उसके घर पर बुल्डोजर चला दिया। टीम ने बुल्डोजर से उसके घर का छज्जा, सीढ़ियां और टिन शेड ध्वस्त कर दिया। बाहर बनाई गई चाय की दुकान को भी नेस्तनाबूत कर दिया गया। इस कार्रवाई को छात्रा पर हुए हमले से देखकर जोड़ा जा रहा है।
गुरुवार को जिला विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग और नगर निगम की टीम खालसा मोहल्ला पहुंची हुई थी। उसके बाद टीम ने आरोपी के घर की नापजोख शुरू कर दी थी। टीम का कहना था कि आरोपी का मकान अतिक्रमण की जद में आ रहा है। उसके बाद उसके घर पर बुल्डोजर चला दिया गया।
अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान फरदीन के घर के पास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। इसके चलते किसी भी शख्स ने विरोध की हिम्मत नहीं की। तहसीलदार पंकज चंदोला के मुताबिक अतिक्रमण के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।