आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि हारे हुए चुनाव में बने रहने के लिए वह (आप) कोई भी हथकंडा अपना सकते हैं और अगर आने वाले समय में दिल्ली के सीएम के साथ कुछ होता है तो इसके इकलौते जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल स्वयं होंगे। भाजपा ने दिल्ली पुलिस से अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ाने का भी आग्रह किया है।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सांसद संजय सिंह के बयान को फिल्मी स्क्रिप्ट बताते हुए कहा कि अब 25 मई तक अरविंद केजरीवाल जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए अपने नेताओं से अलग-अलग स्क्रिप्ट लिखवाएंगे। स्वाति मालीवाल की घटना पर एक शब्द नहीं बोलने वाले केजरीवाल ने अपने इशारे पर अब नई-नई स्क्रिप्ट लिखवाना शुरू कर दिया है, जिसका पहला एपिसोड आज देखा गया है।
सचदेवा ने कहा कि 2014 और 2016 में यही अरविंद केजरीवाल अपने ऊपर थप्पड़ भी चलवा चुके हैं, जिस खेल को दिल्ली की जनता समझ चुकी है, इसलिए, अब ये नई नौटंकी शुरू कर रहे हैं क्योंकि थप्पड़ चलवाने का हथकंडा अब पुराना हो चुका है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस से केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह करते हुए आगे कहा कि प्रशासन और चुनाव आयोग से अपील है कि अगर आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल के साथ कुछ होता है तो उसके इकलौते जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल स्वयं ही होंगे, इसलिए, दिल्ली पुलिस से उनकी गुजारिश है कि केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। वह जनता के सवालों से बचने और उनकी सहानुभूति बटोरने के लिए अलग-अलग तरह की नौटंकी करेंगे और झूठी बात को प्रचारित करेंगे।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल का चेहरा कल ही बेनकाब हो गया, जब सिर्फ 36 मिनट में उनका पूरा संघर्ष खत्म हो गया। भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय के सामने पूरे दिन बैठने की जगह केजरीवाल ने सिर्फ 36 मिनट में ही अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया क्योंकि अब वह शीशमहल वाले केजरीवाल हैं, जिनसे दिल्ली की गर्मी बर्दाश्त नहीं होती। केजरीवाल अब सिर्फ दिल्ली में भ्रष्टाचार करने के लिए और एक गुंडे को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं, जो इनके काले कारनामों का राजदार है।
उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल जेल के अंदर थे तो आतिशी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली वालों के लिए पानी की चिंता करने को कहा करते थे, लेकिन, आज जब जेल से बाहर हैं तो दिल्ली में मचे पानी के हाहाकार से उन्हें कोई मतलब नहीं है। जल बोर्ड को लूटने वालों की नौटंकी दिल्ली की जनता समझती है और इस चुनाव में उन्हें इसका जवाब मिलेगा।
दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सब नौटंकी करके देख ली है, लेकिन, दिल्ली के लोग उन्हें वोट नहीं कर रहे हैं। केजरीवाल ने पहले कहा कि बिना केस के उन्हें जेल में डाल दिया, फिर कहा कि उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहे, फिर बोले, उनकी पार्टी को तोड़ रहे हैं और खत्म कर रहे हैं। लेकिन, इन तमाम नौटंकियों के बावजूद लोग इन्हें वोट करने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं और इसलिए अब आखिर में मारने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी कुछ भी कर ले, लेकिन, उन्हें वोट नहीं मिलने वाला है और जहां तक मारने की साजिश का आरोप है कोई भी केजरीवाल को मारने वाला नहीं है और ना ही कोई ऐसा ख्वाब देख रहा है। जबकि, इसके ठीक उलट केजरीवाल ने पंजाब में नशे से हजारों युवाओं को मारने का काम किया है। केजरीवाल के पंजाब और दिल्ली के एमएलए नशे की तस्करी कर रहे हैं। केजरीवाल हर चुनाव से पहले ये ड्रामा और नौटंकी करते हैं, जिसे सुन-सुनकर लोग पक गए हैं और कोई उन्हें वोट डालने वाला नहीं है।