आगरा हाईवे पर किन्दरपुरा के बीच एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें रोडवेज और प्राइवेट बस आमने-सामने टकरा गई। इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घटना के समय यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इससे स्थिति और भी भयावह हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना बाह पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए आगरा के हायर सेंटर रेफर किया गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में डग्गामार प्राइवेट बसों का चलन काफी बढ़ गया है। वाहन अधिकारियों की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी की ओर इशारा करता है।
आगरा पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पुलिस ने बताया, ‘थाना बाह पुलिस टीम मौके पर मौजूद है एवं घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है’।