बुलंदशहर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने गांव,गरीब,किसान,नौजवान,महिलाये और युवाओं समेत समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये जो संकल्प लिये थे, उसे शत प्रतिशत पूरा किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जहांगीराबाद के मंडी स्थल पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के पश्चात पार्टी ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, युवाओं समेत समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए जो संकल्प लिए थे उसे शत प्रतिशत पूरा कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों को लेकर हम आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जाने वाले है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हर समय जनता के बीच रहकर उनसे संवाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से जनता खुश है। चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उठाये जा रहे हर एक निर्णयों व योजनाओं पर जनता का पूर्ण समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उनकी पहचान है।
पूरा विश्व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली और दूरदर्शिता से प्रभावित है। मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में एक शक्तिशाली और आत्मनिर्भर देश के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में दंगे होते थे। सरकार में बैठे लोग दंगे कराते थे। लेकिन 2017 के बाद प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ और ना इसके बारे में कोई सोच सकता है उसे पता है भाजपा की सरकार में इस गलती का हश्र क्या हो सकता है ।