मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा, “दिल्ली की जनता, AAP विधायक और मैं – चुनाव तक कुछ महीनों के लिए CM के तौर पर, सिर्फ़ एक लक्ष्य लेकर काम करेंगे। हमें अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर दिल्ली का CM बनाना है। जब तक मैं इस बड़ी जिम्मेदारी को संभाल रही हूं, मेरा सिर्फ एक लक्ष्य रहेगा, मैं दिल्ली के लोगों की सुरक्षा करने की कोशिश करूंगी और अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में सरकार चलाऊंगी।”
अपने बयान में आतिशी ने कहा, “सबसे पहले मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी और मुझ में भरोसा दिखाया। ये सिर्फ AAP में हो सकता है, जहां फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन एक राज्य की मुख्यमंत्री बनी।”
#WATCH | Delhi: Atishi addresses the media for the first time after being elected as the leader of Delhi AAP legislative party and the new CM.
She says, “People of Delhi, AAP MLAs and I – as the CM for a few months till elections, will work with just one goal. We have to make… pic.twitter.com/g9ft8xm4E1
— ANI (@ANI) September 17, 2024 ” data-loaded=”true”>
#WATCH | Delhi: Atishi addresses the media for the first time after being elected as the leader of Delhi AAP legislative party and the new CM.
She says, “People of Delhi, AAP MLAs and I – as the CM for a few months till elections, will work with just one goal. We have to make… pic.twitter.com/g9ft8xm4E1
— ANI (@ANI) September 17, 2024
उन्होंने आगे कहा कि, “मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं। अगर किसी और पार्टी में होती तो शायद चुनाव की टिकट भी नहीं मिलती। जितना सुख आज मेरे मन में है उससे ज्यादा दुख भी मेरे मन में है क्योंकि अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। दिल्ली की 2 करोड़ जनता की तरफ से मैं जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है।”
वहीं आतिशी को सीएम के तौर पर चुने जाने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री और सीएम रेस में चल रहे कैलाश गहलोत ने कहा, “सभी ने सर्वसम्मति से आतिशी के नाम पर सहमति जताई है। साथ ही भाजपा के आरोप ‘आतिशी डमी सीएम साबित होंगी’ पर उन्होंने कहा कि भाजपा का काम आरोप लगाना है।