खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में देशभर में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीच अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा को भी धमकी दी गई है। ये धमकी खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी की है। उन्होंने सीएम हिमंत बिस्व शर्मा को धमकी देते हुए कहा है कि वह उनकी और भारत सरकार की लड़ाई में बीच में ना पड़ें।

पन्नू ने ये धमकी पत्रकारों को फोन करके जारी की है। दरअसल पिछले कई दिनों से फरार अमृतपाल के कुछ साथियों को असम की जेल में रखा गया है। खालिस्तानी समर्थकों का आरोप है कि जेल में अमृतपाल के साथियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। पन्नू ने इसी सिलसिले में असम के सीएम को धमकी दी है। इसमें उन्होंने शर्मा को सलाह दी है कि खालिस्तानी समर्थकों की लड़ाई केंद्र सरकार के साथ हैं, इसलिए वो बीच में ना पड़े और हिंसा का शिकार ना बनें।

धमकी जारी करते हुए ये भी कहा गया है कि खालिस्तानी समर्थक शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पंजाब को भारत से मुक्त कराना चाहते हैं। अगर असम सरकार जेल में बंद अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को प्रताड़ित करती है तो इसके लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

वहीं दूसरी ओऱ अमृतपाल सिंह लगातार पंजाब पुलिस को चकमा दे रहा है। पुलिस उसे किसी भी कीमत पर ढूंढने में लगी हुई है। हाल ही में खबर आई थी कि अमृतपाल सिंह पंजाब में ही कहीं छिपा हुआ है। ऐसे में पुलिस ने मानसा में नाकाबंदी बढ़ा दी है। इसके अलावा बैरिकेडिंग्स पर अमृतपाल सिंह और उसके दो साथियों की पोस्टर भी लगा दिए गए है।

अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है और लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि अमृतपाल नेपाल भाग गया है और वहां से दूसरे देश भागने की फिराक में है। ऐसे में पंजाब पुलिस भी नेपाल पहुंच गई थी। इसके बाद दिल्ली से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें वो भेस बदलकर दिल्ली की सड़को पर घूमता नजर आया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights