रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म विवाद को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA पर जमकर निशाना साधा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन के खिलाफ द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान पर विरोध जताया और कहा कि उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत सनातन धर्म को मिटा नहीं सकती है। सनातन धर्म शाश्वत था और रहेगा। यह पीढ़ियों से चला आ रहा है। सनातन का ना आदि है ना अंत। हमारा सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है।
चेन्नई में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए तमिलनाडु में खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना “मच्छर, डेंगू, मलेरिया, बुखार और कोरोना” से की थी। उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि इसे खत्म किया जाना चाहिए, न कि केवल इसका विरोध किया जाना चाहिए।
इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा, ”सनातन धर्म के खिलाफ ये टिप्पणियां बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हमारा सनातन धर्म ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश देता है, जिसका अर्थ है कि दुनिया एक परिवार है।”
राजनाथ सिंह ने कहा, ”आपने अपनी माताओं और बहनों को रसोई में आटा गूंथते समय पिसे हुए गेहूं या आटे का एक छोटा सा हिस्सा गुजरती हुई चींटी को खिलाने के लिए रखते हुए देखा होगा। हमारा सनातन धर्म यही सिखाता है। यह पीढ़ियों से चला आ रहा है और शाश्वत है। दुनिया की कोई भी ताकत इसे नष्ट नहीं कर सकती।”
#WATCH सनातन धर्म ने वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है…दुनिया की कोई ताकत सनातन धर्म को समाप्त नहीं कर सकती: सनातन धर्म पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लखनऊ pic.twitter.com/FaJpSUb8bW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
इससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी द्रमुक नेता के सनातन बयान पर मचे हंगामे के बीच विपक्षी गुट – INDIA पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि सनातन धर्म दुनिया भर में प्यार का यह संदेश फैलाता है।
खरगोन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमारे विपक्षी नेता कह रहे हैं कि सनातन को खत्म कर दिया जाना चाहिए। सोनिया-जी (कांग्रेस नेता) और राहुल-जी (कांग्रेस नेता) को हमें बताना चाहिए कि वे हमारे सनातन संस्कृति को गाली देना कब बंद करेंगे।”